कौशल विकास मिशन का प्रमाण पत्र पाकर खिले निरूद्ध बन्दियों के चेहरे
सम्पन्न हुआ जिला जेल में प्रमाण पत्र वितरण
गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जिला कारागार में प्रशिक्षण प्राप्त निरूद्ध बन्दियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जोन सचिव डा ए के राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह व विशिष्ठ अतिथि कौशल विकास मिशन योजना के जिला कौशल प्रबंधक विकास यादव, प्रो कारापाल रविन्द्र सिंह यादव, उप कारापाल द्वय रविन्द्र सिंह तथा सुखवन्ती देवी द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित करते हुए कौशल विकास मिशन योजना के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण कराने में सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में हाईटेक कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड ई टेक्नोलॉजी द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को कम्प्यूटर एवं हेल्थ केयर सेक्टर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त शासन ने उनकी परीक्षा करायी और उत्तीर्ण होने पर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया था।
मुख्य अतिथि कारागार अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बन्दियों से सकारात्मक सोच रखते सीखे गये ज्ञान का उपयोग अपने व अपने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु करने की आवश्यकता पर बल दिया। अध्यक्ष डा. ए.के. राय ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण सम्पन्न कराने में लगे जेल प्रशासन, प्रशिक्षकों तथा बन्दियों को धन्यवाद देते हुए सीखे गये ज्ञान का उपयोग कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर लारेब अहमद, दिव्यांशु शर्मा, सुधीर यादव, सुरेश यादव, प्रतीक गुप्ता सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। संचालन शिक्षाध्यापक अभय कुमार मौर्य व धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।