State

काश्तकारों का भुगतान लंबित होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया

जिलाधिकारी ने एनएचएआई के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने ग्राम लोहरापुर में कार्य व्यवधान पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

संबंधित लेखपालों की सूची तलब करते हुए कहा कि जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी

एन0एच0-29 में कुछ गावों का रिकार्ड उपजिलाधिकारी सदर, बलिया के पास होने के कारण काश्तकारों को भुगतान न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी खफा

उपजिलाधिकारी सदर, बलिया के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु शासन को पत्र भेजने का दिया निर्देश

वाराणसी, जनवरी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एन0एच0ए0आई की 09 परियोजनाओं से सम्बन्धित मुआवजा भुगतान, हिस्सा फाट एवं फार्म सी0सी0 उपलब्ध कराये जाने के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। रिंग रोड फेज-1 में 297 करोड़ के सापेक्ष 284 करोड का भुगतान हो गया है, शेष भुगतान के संबंध में अवगत कराया गया कि ग्राम अहमदपुर, दानूपुर एवं सिंहपुर में किसानों के सी0सी0 फार्म नहीं मिलने की वजह से भुगतान पेन्डिंग है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो मामले पेन्डिंग है उनकी सूची लेखपाल के नाम से साथ बनाकर प्रस्तुत किया जाय। जिससे उनकी जिम्मेदारी तय की जाये।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एन0एच0-2 टोल प्लाजा में भी भुगतान पेन्डिंग होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कैंप लगाकर शेष मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। एन0एच0-29 में भुगतान नहीं होने के बारे में अवगत कराया गया कि कुछ गावों का रिकार्ड उपजिलाधिकारी सदर, बलिया के पास है जिनकों कई बार पत्राचार किया गया परन्तु उनके न आने के कारण नहीं हो पा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, बलिया के खिलाफ शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। एन0एच0-2 की समीक्षा के दौरान एन0एच0आई0 के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि ग्राम कचनार , ठठरा एवं बिहडा में व्यवधान के कारण कार्य रूका हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में इसका समाधान कराकर कार्य प्रारम्भ करायें। पिछले 10 दिनों में निर्देश के बावजूद कोई कार्य नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एन0एच0आई0 के प्रकरणों में जहां भी आवश्यकता है कैंप लगाकर स्वंय मजिस्ट्रेट अपनी मौजूदगी में कार्य करायें। उन्होंने दिनांक 18 जनवरी 2020 को संयुक्त रूप से एन0एच0आई0, संबंधित मजिस्ट्रेट एवं चकबंदी के अधिकारियों को मौके पर रहकर कार्य कराने के निर्देश दिये। रिंग रोड के निर्माण में ग्राम लोहरापुर में कार्य व्यवधान की शिकायत एन0एच0आई0 के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से की इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित लेखपाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।
एन0एच0आई0 के कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी जगहों पर कैंप लगाकर मुआवजा वितरण की कार्यवाही तेजी से की जाये तथा जहां पर विवाद है वहां संबंधित मजिस्ट्रेट, एन0एच0आई, चकबन्दी के अधिकारी संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर इसका समाधान करायें। उन्होंने मजिस्ट्रेटो को चेतावनी देते हुए संबंधित लेखपालों की सूची तलब की जिनके क्षेत्र में कार्य रूका हुआ है। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारीगण चेतावनी दी कि यदि कार्य समय से नहीं होता है तो सभी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एस0एल0ओ0 एवं समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित एन0एच0आई के अधिकारी उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: