CrimeUP Live

मगरमच्छ ने युवती झपट कर, गहरे पानी में खींच लिया

घोरावल,सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के पड़वनिया गांव में तालाब के किनारे गई युवती को मगरमच्छ ने झपट कर, गहरे पानी में खींच लिया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू 19 वर्ष पुत्री रामविलास कोल निवासी पड़वनिया सुबह नित्य क्रिया के लिए गांव में तालाब के किनारे गई थी।

उसी दौरान पानी से निकले मगरमच्छ ने उसके पैर को खींच लिया।उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां नजदीक के युवकों ने दौड़ लगाई।ग्रामीणों को अपनी तरफ आते देख मगरमच्छ ने संजू को पानी के बीचो बीच ले जाकर छोड़ दिया।जिससे वह गहरे पानी में डूब गई।ग्रामीणों के अथक प्रयास से लगभग घंटे बाद उसे पानी से बाहर निकाला जा सका।घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस तथा लेखपाल को दे दी है।क्राइम इंस्पेक्टर रमाकांत यादव ने घटना की पुष्टि की। उधर मौके पर पहुंची पुलिस कागजी औपचारिकता पूरी कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

घटनास्थल पर ग्रामीणों की जुटी भीड़ व हादसे में मृत महिला

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button