Crime

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

मऊ । सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेंपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और सवार दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृत किसान विरेंद्र यादव (55) पुत्र स्व.रामा यादव सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेंपुर गांव का निवासी था। मंगलवार की रात चार मजदूरों के साथ अपने गेहूं की मड़ाई करा रहे थे। रात में गेहूं की मड़ाई का काम खत्म होने के बाद वह रात में मजदूरों को उनके घर बाइक से छोड़ने के लिए जा रहा था। अभी वह गांव से बाहर मऊ आजमगढ़ फोरलेन पर पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भवरेंपुर गांव निवासी किसान विरेंद्र यादव और रानीपुर थाना क्षेत्र के बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर अच्छेलाल (52) पुत्र बरसाती की मौके पर मौत हो गई, जबकि रानीपुर थाना क्षेत्र बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर रामकिशुन 50 पुत्र हरदेव गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार सहित दो लोगों को थाने ले आई है। थाना प्रभारी के.के. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे के करीब दुर्घटना हुई। कार सहित चालक को पकड़कर थाने लाया गया है, पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेंपुर गांव निवासी मृत किसान विरेन्द्र यादव का आय का साधन खेती बारी था। वह पांच भाईयों में सबसे बड़ा था और परिवार का मुखिया था। विरेंद्र की चार लड़की और दो पुत्र हैं। अभी केवल एक लड़की की शादी हुई है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button