UP Live

शास्त्री पुल से गंगा में कूदे युवक का बरैनी घाट पर शव उतराया मिला

तीन दिन पहले आजमगढ़ के युवक ने गंगा में लगायी थी छलांग ,गंगा में कूदने से पहले बनाया था अपना वीडियो

मिर्जापुर । तीन दिन पूर्व नगर के शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगाने वाले आजमगढ़ के युवक का शव बरैनी घाट पर बुधवार को उतराया मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर मोहल्ला स्थित अपने मामा के यहां आया था। गंगा में छलांग लगाने से पहले उसने अपना वीडियो भी बनाया था।
कटरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित शास्त्री पुल से बीते सात सितबंर की दोपहर आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के सुतहटी मोहल्ला निवासी युवक ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी कर बैग व हेलमेट रखने के बाद गंगा में छलांग लगा दिया था। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर तलाश करायी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला था। पुलिस को युवक के बैग से आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड के अनुसार पंकज सेठ पुत्र गणेश सेठ निवासी सुतहटी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ था। पुलिस ने आजमगढ़ पुलिस से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी थी। परिजनों ने बताया था कि घंटाघर में युवक का ननिहाल है। वह अपने ननिहाल मामा के लड़के के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। अगले दिन सुबह लगभग दस बजे ननिहाल से युवक अपने घर आजमगढ़ जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन दोपहर शास्त्री पुल पर बाइक खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दिया था। तीन दिन बाद बरैनी घाट भटौली पुल के पास सुबह युवक का शव मिला। कछवां थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र राय ने बताया कि बरैनी घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराया मिला था। जिसकी पहचान तीन दिन पूर्व शास्त्री पुल से छलांग लगाने वाले आजमगढ़ के युवक के रुप में हुयी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button