Business

वैक्सीन की मंजूरी ने दी शेयर बाजार को नई ऊंचाई, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 48000 के पार

मुंबई : कोरोना वैक्सीन की मंजूरी से जहां देश में एक ख़ुशी की लहार आई है, वहीं शेयर बाजार ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है। सेंसेक्स ने पहली बार 48000 का आंकड़ा पार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236.65 अंक उछलकर 48105.63 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंकों की बढ़त के साथ 14092.90 के स्तर पर खुला।
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। सेंसेक्स ने पहली बार 48000 का आंकड़ा पार किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 236.65 अंक उछलकर 48,105.63 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,092.90 के स्तर पर खुला।

आज के प्रमुख शेयरों में रिलायंस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आदि शामिल हैं।

बाजार में चौतरफा खरीदारी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 190 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 172 अंकों (0.63%) की बढ़त के साथ 27,404 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 18 अंक ऊपर 3,491 पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 117.65 अंक ऊपर 47,868.98 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में एसबीआई, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 14,018.50 पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 120.70 अंक ऊपर 47,872.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 35.30 अंक ऊपर 14,017.10 के स्तर पर खुला था।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 97.17 अंक की तेजी के बाद 47966.15 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.30 अंक यानी ऊपर 14091.80 के स्तर पर था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button