NationalState

दाऊद के साथ संबंध साबित होने के बाद नवाब मलिक का इस्तीफा: ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध साबित होने के बाद ही मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि वे दाऊद को पकड़कर लाएंगे, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा केंद्र सरकार यथाशीघ्र दाऊद को भारत लाए, उसके बाद मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की बात करे। इसी कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि सत्ता आती है, जाती है लेकिन सत्ता के लिए इतना आतुर होते अब तक किसी को नहीं देखा।

खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के आवास पर बुधवार देर रात महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों तथा नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम न लेते हुए कहा कि जिस सांप के बच्चे को 30 साल दूध पिलाया, वही अब उन्हें फुंफकार रहा है। उनके पास विपक्ष के लगभग सभी नेताओं, विधायकों के काले कारनामों की लिस्ट है, सबकी जांच की जा चुकी है। बहुत जल्द राज्य की जनता इनके कारनामों से रूबरू होने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी आवास से पूर्व गृहमंत्री गोपीनाथ मुंडे ने दाऊद इब्राहिम को भारत लाने की घोषणा की थी। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री का संबंध दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है। नवाब मलिक 4 बार लगातार जनता द्वारा चुने गए हैं। केंद्र सरकार तथा अजीत डोभाल को अबतक पता नहीं चला कि नवाब मलिक का दाऊद से संबंध है। मुख्यमंत्री ने कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घर जाकर केक खाने वाले को नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम से संबंधों का पता नहीं चला था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दाऊद को पकड़कर भारत लाओ, उसके साथ नवाब मलिक का संबंध साबित करो, उसके बाद नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करो। मुख्यमंत्री ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है, हिम्मत है तो फोड़कर दिखाओ।

शरद पवार ने कहा कि आपातकाल में वे मंत्री थे और इसी आवास में थे। जब सरकार गिरने का पता उन्हें रात 11 बजे चला तो उन्होंने तड़के 4 बजे ही आवास खाली कर दिया था। दूसरे दिन वानखेड़े स्टेडियम में निजी वाहन से पत्नी के साथ जाकर क्रिकेट मैच देखा था। शरद पवार ने कहा कि राजनीति में सत्ता आती है, जाती है। लेकिन सत्ता के लिए इतना आतुर होते इससे पहले कभी नहीं देखा। शरद पवार ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार बेहतर काम कर रही है, इसलिए इसे इसी तरह काम करते रहना चाहिए।

शरद पवार ने कहा कि इस समय यूक्रेन-रशिया युद्ध चल रहा है। 16 हजार से अधिक छात्र तथा नागरिक वहां फंसे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रचार में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने पुणे में दौरा आयोजित किया है। संकट के इस समय प्रधानमंत्री का काम पूरा देश देख रहा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button