CrimeState

रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया, 9 की मौत

रियासी के कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा: शाह

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि आतंकियों के एक समूह ने रनसू इलाके से आ रही यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा, “अचानक हुए हमले के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस रियासी के पौनी के कांडा इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई।”उन्होंने बताया कि नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पुलिस ने कहा, “बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा कर लिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।”उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गये है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि यात्रियों के स्थानीय नहीं होने के कारण पहचान की अभी पुष्टि नहीं की गई है। एसएसपी ने कहा, “शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया और क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया।”

रियासी के कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा: शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।श्री शाह ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की और घटना की जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की मार झेलनी पड़ेगी।

”उन्होंने कहा, “ स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।”उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किये जाने से चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई जिससे कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

खडगे, राहुल, प्रियंका ने की जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की निंदा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि देश इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट है।श्री खडगे ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी राजग सरकार जब शपथ ले रही है और कई देशों के प्रमुख देश में मौजूद हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है और हम इस हमले की निंदा करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए।

”उन्होंने कहा “अभी तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी हुई थी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का छाती ठोकने वाला सारा प्रचार खोखला लगता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।”श्री गांधी ने कहा “जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।”श्रीमती वाड्रा ने कहा “रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाई है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। शोक- संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button