
शोपियां । जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ टीम पर आज सुबह आतंकियों ने हमला किया है। हमले में एक जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के एक इलाके में आतंकियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेल लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक, हमला जैनापोरा गांव में हुआ। पुलिस ने कहा, इस हमले में सीआरपीएफ के178 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।