UP Live

पदोन्नति को लेकर शिक्षक संघ ने एबीएसए को सौपा ज्ञापन

 पदोन्नति नही होने से उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था हो रही है बाधित- शैलेश मोहन

दुद्धी,सोनभद्र – प्रदेश में एक तरफ जहाँ प्राथमिक शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक/शिक्षकों की भारी कमी के चलते अधिकांश विद्यालय या तो शिक्षक विहीन हैं या एकल हो गए हैं।इस समस्या के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, दुद्धी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रोन्नति के लिए आज खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन दिया।बता दें कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सीधे न होकर प्रोन्नति के माध्यम से की जाती है।विगत कई वर्षों से प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिसके फलस्वरूप जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की भारी कमी चल रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन ने कहा कि प्रोन्नति की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाय। ताकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दशा में गुणात्मक सुधार हो सके।पठन पाठन को सुचारू बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षक का संतुलित संख्या में होना नितान्त आवश्यक है।खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त ज्ञापन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुँचा दिया जाएगा।आगे शासन स्तर से जो भी कार्यवाही की जाएगी उसका शत प्रतिशत अनुपालन होगा।
इस अवसर पर शैलेश मोहन ,प्रधानाध्यापक शकील अहमद, संतोष सिंह,अखिलेश चन्द्र कुशवाहा,अखिलेश चंद कन्नौजिया, मनोज कुमार,कामता प्रसाद,सुरेंद्र सिंह,मो0 आज़म,अर्चना सिंह,माधुरी पाण्डेय सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button