UP Live

बच्चों के घर जाकर अध्यापक ने चलाई कोरोना जगरूकता अभियान

51 बच्चों में बांटे मास्क,हाथ सेनिटाइज के सिखाये गुर

दुद्धी, सोनभद्र – स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमवार कालोनी के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी ने “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” के सूत्र को अपनाते हुए,कोरोना से बचाव हेतु मंगलवार को बच्चों के घर घर जाकर जागरूक किया।उन्होंने घर घर पहुंचे अभिभावकों एवं बच्चों से कहा कि लापरवाही के कारण इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।इसमें बेपरवाह कत्तई न बनें, जिससे कि जान का जोखिम बढ़े। अध्यापक ने स्कूल में रजिस्टर्ड 69 बच्चों में से 51 बच्चों के घर घर जाकर,सभी बच्चों को मास्क वितरित किये और हमेशा उपयोग करने की सलाह दी। इसके साथ ही हाथों को साबुन से बराबर धोने और सही तरीके अपनाने पर जोर दिया।कहा कि कम से कम 40 सेकेंड तक हाथों में साबुन लगाकर,अच्छी तरह दोनों तरफ धोएं।इससे कोरोना संक्रमण का खतरा नही रहेगा।
खासकर अभिभावकों से कहा कि जब तक इसका दवा नही निकल जाता तब तक अपने परिवार की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है।इससे बचाव ही इसका उपचार है।अध्यापक के इस पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।बतादें कि पढ़ाई और बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी के लिए हमेशा सचेत रहने वाले शिक्षक श्री चतुर्वेदी हमेशा कुछ अलग करके अपनी पहचान बनाये रखने को प्रयासरत रहते हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: