UP Live

आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव सम्पन्न, 92 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम, अलीगंज आईटीआई में 183 अभ्यर्थियों ने लिया प्रतिभाग

  • 125 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के लिए पाए गए योग्य, 92 को मिला ऑफर लेटर

लखनऊ । मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में बुधवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव / शिशिक्षु मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अपनी योग्यता के बल पर नौकरी का अवसर प्राप्त किया।

₹13,060 स्टाइपेंड और ₹14,827 वेतन के साथ अन्य सुविधाएं

ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि कुल 183 अभ्यर्थियों ने इस ड्राइव में प्रतिभाग किया। इनमें से 125 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के लिए योग्य पाए गए, जबकि 92 को इंटरव्यू के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

चयनित अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों में नियुक्त किया गया

▪️शिशिक्षु के रूप में जिन्हें ₹13,060 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।

▪️अस्थायी कामगार के रूप में जिन्हें ₹14,827 प्रतिमाह वेतन तथा अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

चयनित न होने वाले अभ्यर्थी 15 अप्रैल को ले सकेंगे फिर से भाग

जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए अगली कैम्पस ड्राइव की तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। वे पुनः प्रयास कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ कार्य कर संस्थान का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। रोजगार मेले की सफलता में अनुदेशक जिल्लुर रहमान, एचसीएल फाउंडेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउंडेशन के विपिन विश्वकर्मा, रवि गौतम और अन्य स्टाफ सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

योगी सरकार में मिला संस्कृत को बढ़ावा, 73 नए संस्कृत महाविद्यालयों को मान्यता

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button