State

सरकारी अस्पतालों में अयोग्य फार्मासिस्टों के काम करने पर बिहार सरकार को सुप्रीम फटकार

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में बिना जरूरी योग्यता के फार्मासिस्टों के काम करने पर बिहार सरकार को फटकार लगाई है। जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट को बिहार में फर्जी फार्मासिस्ट और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली जनहित याचिका पर दोबारा नए सिरे से सुनवाई करने के लिए कहा है।

कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट से कहा कि ये मामला लोगों के स्वास्थ्य और जिंदगी से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को निर्देश दिया कि वो बिहार सरकार और बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल से विस्तृत रिपोर्ट और जवाब तलब करे। वो राज्य सरकार को फार्मेसी काउंसिल से पूछे कि कितने सरकारी और निजी अस्पताल फर्जी या बिना रजिस्ट्रेशन वाले फार्मासिस्टों से काम करा रहे हैं। क्या राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है। हाई कोर्ट ये भी पूछे कि क्या फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन का पालन किया जा रहा है।

21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दवा वितरण का काम अप्रशिक्षित कर्मियों को देना खतरनाक है। कोर्ट ने बिहार सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि पूरे राज्य में एक भी अस्पताल रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों की मदद के बिना किसी भी दवा का वितरण नहीं करे। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई अप्रशिक्षित व्यक्ति गलत दवा या दवा की गलत खुराक देता है और इसका परिणाम कुछ गंभीर होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कोर्ट ने कहा था कि हम बिहार सरकार को अपने नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दे सकते।

सुनवाई के दौरान बिहार सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा था कि राज्य सरकार दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करेगा। इस दलील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा था कि जहां गरीबी और शिक्षा की कमी है, आप शिकायत दर्ज होने तक इंतजार नहीं कर सकते, वह भी बिहार जैसे राज्य में। आप इस मामले की गंभीरता को नहीं समझते। यह सिर्फ एक मामला नहीं है। सवाल फर्जी फार्मासिस्ट का भी है और फर्जी डॉक्टर का भी।

कोर्ट ने बिहार सरकार के वकील से कहा था कि प्रदेश में आपको फर्जी डॉक्टर और फर्जी कंपाउंडर की भरमार मिल जाएगी। गरीब और अनपढ़ लोगों को उनके पास जाना पड़ता है। बिहार के अस्पतालों की हालत सबसे खराब है और आप कह रहे हैं कि आप शिकायत दर्ज होने तक इंतजार करेंगे। तब राज्य सरकार ने कहा था कि इस मामले में बिहार राज्य फार्मेसी परिषद निष्क्रिय है। याचिका मुकेश कुमार ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि बिहार में फार्मेसी प्रैक्टिस रूल्स अभी तक लागू नहीं किए गए हैं। ये रूल्स रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों में नैतिक मानकों को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। इसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button