Entertainment

सुप्रीम कोर्ट ‘द केरल स्टोरी’ पर 15 मई को सुनवाई को सहमत

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से केरल उच्च न्यायालय के इनकार के खिलाफ दायर याचिका पर 15 मई को सुनवाई करेगा।मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई करने पर अपनी सहमति जताई।

श्री सिब्बल ने इस मामले को विशेष उल्लेख के दौरान उठाते हुए तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया था।शीर्ष अदालत के समक्ष पिछले कुछ दिनों में यह मामला यह चौथी बार आया है। इससे पहले फिल्म से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुनवाई करने से शीर्ष अदालत ने इनकार कर दिया था।सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार 5 मई 2023 को देशभर में रिलीज की गई।

पश्चिम बंगाल सरकार ने हालांकि, कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आठ मई को इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।शीर्ष अदालत के समक्ष दायर याचिका में उच्च न्यायालय के पांच मई के आदेश की वैधता पर सवाल उठाया गया है, जिसमें कहा गया है कि फिल्म में इस्लाम या मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ भी शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी है‌। इस मामले को बुधवार को फिल्म निर्माता और निर्देशक की ओर से उठाए जाने की संभावना है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button