UP Live

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दी बागपत को आक्सीजन की सौगात

- सीएमओ बागपत को सौंपे आक्सीजन कंसंट्रेटर और आक्सीजन सिलैण्ड़र के रेगुलेटर - कोविड़ महामारी से लड़ने में अपनी और से हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन .

  • विवेक जैन

बागपत।  बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज बागपत वासियों को आक्सीजन का तौहफा दिया। उन्होने कोविड़ महामारी के दौरान गम्भीर रूप से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आक्सीजन की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जिले के सीएमओ को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित आक्सीजन सिलैण्ड़र के पांच रेगुलेटर सौंपे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिये धैर्य, शांति और संयम बनाये रखें। हौसला कभी भी कम नही होने दे, इस बीमारी पर जीत अवश्य मिलेगी। कोरोना संक्रमण से घबराना नही है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है। कहा कि कोविड़ महामारी से लड़ने में वह जनपदवासियों के साथ है और हर सम्भव सहायता करेंगें।

आक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण की आॅक्सीजन को ही फिल्टर कर पर्याप्त मात्रा में मरीज को आक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन होती है। बिजली से संचालित होने वाली यह मशीन 24 घंटे, पूरे सप्ताह, 12 महीने लगातार मरीज को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करा सकती है। जिस हवा में हम सांस लेते है इसमें 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत आक्सीजन और 1 प्रतिशत अन्य गैसे होती है। यह मशीन इस हवा को अपने अन्दर लेकर उसमें से नाइट्रोजन को छानकर आक्सीजन मरीज को उपलब्ध करवाती है। उन्होने लोगों से कहा कि वे लाॅकडाउन में पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग करें, बिना वजह घरों से बाहर ना निकले और कोविड़ से बचने के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: