Entertainment

सनी लियोनी का नया गाना ‘मछली’ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नया गाना ‘मछली’ रिलीज हो गया है।सनी लियोनी का नया गाना’मछली’ रिलीज हो गया है।इस गाने में सनी को रेत पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है। ‘मछली’ गाने को गायिका पावनी पांडे और गायक शाहिद माल्या ने गाया है। गाने के लिरिक्स राही ने लिखे हैं और करण लखन और ओये कुणाल इसके संगीत निर्देशक हैं। ग्लैम एंजल मीडिया एंटरटेनमेंट ने सनी के इस नए गाने को प्रोड्यूस किया है। सनी लियोनी की वेब सीरीज ‘अनामिका’ रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में सनी लियोनी एक्शन करती नजर आएंगी। उनकी आने वाली अन्य फिल्मों में ‘वीरमादेवी’, ‘रंगीला’, ‘शीरो’, ‘कोका कोला’, ‘हेलन’ और ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ शामिल हैं।

जल्द ही बनेगी सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक, ये होंगी फिल्म की प्रोड्यूसर…

बॉलीवुड फिल्मकार निखिल द्विवेदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। निर्माता निखिल द्विवेदी ने गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जो पहले बेस्टसेलर लीड में सबसे ऊपर रह चुकी है। निखिल द्विवेदी की ओर से निर्मित बायोपिक के जरिए राजेश खन्ना को एक श्रद्धांजलि होगी। फराह खान इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। निखिल द्विवेदी ने कहा, “गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के अधिकार अब मेरे पास हैं और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button