
चरगावां, गोरखपुर । चरगावां विकास खण्ड के वनटांगिया नंबर तीन,तिनकोनिया आंगनवाड़ी केन्द्र पर वन महोत्सव के अंतर्गत चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने शनी, सागौन,कदम आदि गुड़कारी छायादार पौधे का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा कि हर पौधा पुत्र के समान होता है। और कहा कि सभी लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे जीवन रक्षक सहित शुद्ध और स्वच्छ आक्सीजन मिलेगा। इस अवसर पर श्रेत्रीय वनाधिकारी तिकोनिया रेंज आर एस यादव,वन दरोगा अनिल सिंह, वनटांगिया के मुखिया रामगनेश गौड़, चंद्रजीत निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पप्पू यादव, ओपी यादव, रमजान अली, मीडिया प्रभारी सहित अन्य लोग सोसल डिस्टेंस के साथ उपस्थित रहे।