Crime
सुलतानपुर : ट्रक पलटा, 5 गौवंश की मौत 13 घायल
सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गौवंश से लदा ट्रक ड्राइवर को झपकी आने से पलट गया। पांच गौवंश की मौके पर मौत हो गई, लगभग 13 गौवंश जख्मी हुए हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 114.9 पर धनपतगंज थानाक्षेत्र के टीकर गांव के पास एक ट्रक लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रहा था। एकाएक ड्राइवर को टीकर गांव के पास झपकी आ गई, जिससे ट्रक खड्ड में पलट गया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और ट्रक का त्रिपाल फाड़ा ताकी पशुओं को हवा मिल सके। उसके बाद यूपीडा और धनपतगंज व बल्दीराय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। (वार्ता)