Crime

बतौर अधिवक्ता कचहरी में विधि व्यवसाय करने वाले पर मुकदमा

वाराणसी। कचहरी में विधि व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति पर जांच कमेटी के दो अधिवक्ताओं ने कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि मोहन दास गुप्ता नामक व्यक्ति जो अतिरिक्त सिविल जज जूडि कोर्ट-05 के न्यायालय में कर्मचारियों व अधिवक्ताओं से झगड़ा कर रहे थे।

जांच दल द्वारा बतौर अधिवक्ता न्यायालय में उक्त मोहन दास गुप्ता विधि व्यवसाय कार्य करते हुये पाये गये। जांच दल द्वारा मांगने पर परियच पत्र एवं सी0ओ0पी0 नहीं दिखा सके। और कोट व बैण्ड भी पहने हुये थे। इस प्रकार उक्त मोहन दास गुप्ता फर्जी तरीके से विधि व्यवसाय करते पाये गए। यह शिकायत प्रदीप कुमार राय एडवोकेट महामंत्री दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी और शशिकान्त दूबे एडवोकेट महामंत्री महामन्त्री दी सेन्ट्रल बार एसोसिएसन वाराणसी द्वारा शिकायत की गई थी। तहरीर के आधार पर कैंट पुलिस ने 419, 420 धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button