
बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में के बड़ौत शहर में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया। नीचे दबने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे की सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ौत के गांधी रोड पर जैन कालेज परिसर में बने मानस्तम्भ पर भगवान आदिनाथ का निर्माण लड्डू चढ़ाने के लिए लकड़ी व बांस का सीढ़ीनुमा पैड बनाया गया था। मंगलवार सुबह जैन श्रद्धालु निर्माण लड्डू चढ़ाने के लिए मान स्तंभ पर पहुंचे। बताया गया कि लकड़ी के पैड पर जैन श्रद्धालुओ की भीड़ चढ़ गई जिससे वह सीढ़ी टूट कर नीचे गिर गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), उषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40) और कमलेश जैन (65) शामिल हैं जबकि 15 पुलिसकर्मियों समेत घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। हालांकि, तत्काल एंबुलेंस की उपलब्धता न होने के कारण कुछ पीड़ितों को ई-रिक्शा में ले जाया गया।प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मिट्टी में नमी और भारी भीड़ के दबाव के कारण मंच की संरचना ढह गई। प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।
बनाया गया था 65 फीट ऊंचा मंच
आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, इसके लिए यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।
25 वर्ष से हर साल होता था आयोजन
बता दें कि ये आयोजन करीब 25 वर्षों से प्रतिवर्ष होता है। जहां आयोजन हो रहा था वहां तभी भराव हुआ था। मिट्टी में नमी थी। आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर श्रद्धालु अधिक संख्या में चढ़ने से बल्लियों का बैलेंस बिगड़ गया और रस्सियां टूट गई।
घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल
हादसा होते ही ऊंचाई पर बना मंच भरभराकर नीचे गिर पड़ा और 15 पुलिस कर्मी और 75 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें अभी तक सात की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है। वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर माैके पर माैजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। माैके पर अधिकारी माैजूद हैं।
बागपत हादसे का योगी ने लिया संज्ञान,घायलों के इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में मंगलवार सुबह हुये हादसे का संज्ञान लेते हुये घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।श्री योगी ने बागपत में हुए हादसे का संज्ञान लिया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।गौरतलब है कि बागपत के बड़ौत कस्बे में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाने को बनाये गये लकड़ी व बांस के पैड के टूट कर गिरने से कई श्रद्धालु घायल हो गये थे। मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन की देखरेख में राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।(वीएनएस)(वार्ता)