State

रेलवे ट्रैक पर घायल हुए बाघ शावक, उपचार के लिए चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन

सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक रेलवे ट्रैक पर घायल हुए बाघिन के दो शावकों के उचित उपचार के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों पर एक डिब्बे की विशेष ट्रेन चलाई गई।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘मध्यप्रदेश सरकार की तत्परता व संवेदनशीलता से रेलवे ट्रेक पर घायल हुए बाघिन के दो शावकों को समय पर उपचार मिलना प्रशंसनीय है।

सीहोर के बुधनी में मिडघाट रेलवे ट्रेक पर हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय ने समन्वय के साथ बेहद कम समय में एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर, दोनों शावकों को बेहतरीन उपचार के लिए भोपाल लाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। ईश्वर से दोनों शावकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’सोमवार सुबह सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट रेल्वे ट्रेक पर बाघिन के तीन शावक दुर्घटना में घायल हो गए थे। एक शावक की तो मृत्यु हो गई थी, लेकिन शेष दो घायल थे। घायल शावकों को भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button