State
सपा नेता पी.डी.तिवारी ने शासन को भेजा मांग पत्र
बरहज- देवरिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बरहज विधान सभा के सपा प्रत्याशी पी.डी. तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक मांग पत्र भेजा है। उन्होने बताया की उनकी मांग पत्र मे बरहज तहसील क्षेत्र मे जितने भी क्वारंटाइन सेंटर है सभी पर लाईट, पंखा, साफ-सफाई विस्तर, खाने और पीने का उचित प्रबन्ध हो । कोरोना महामारी मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर बच्चो का भविष्य सवारने की दिशा मे कार्यरत जो भी शिक्षकगण मूल्यांकन मे लगे है उन सभी शिक्षको को कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा किट देने की व्यवस्था हो। जितने भी प्रवासी मजदूर है सभी के बैंक खातो मे तत्काल दस-दस हजार रू हस्तांतरित किया जाए जिससे वो लोग अपना और परिवार का पेट पाल सके। इन सभी मांगो को जनहित मे देखते हुए तत्काल दिशा निर्देशित करने की कृपा करे।