EntertainmentWomen

सोनभद्र की प्रियंका को मिला मिसेज यूपी का ताज

वर्ष 2021 में मिसेज काशी का ताज भी रहा इनके नाम

दुद्धी, सोनभद्र – प्रदेश के राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा में मधुकल मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल राउंड धमाकेदार अंदाज में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मान्या सिंह ने ब्यूटीफुल बॉडी मिसेज यूपी 2021 का ख़िताब सोनभद्र की दुद्धी निवासी प्रियंका जायसवाल को दिया। दर्जनों प्रतिद्वंदियों के बीच कड़े कंपटीशन में प्रियंका जायसवाल के नाम की घोषणा होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बतादें कि दुद्धी से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका जायसवाल नाईन टू नाईन मेगा मार्ट के मालिक संतोष जायसवाल की बहू और शुभम जायसवाल की धर्मपत्नी हैं। श्रीमती जायसवाल 2021 में “मिसेज काशी” भी रह चुकी हैं।

प्रियंका ने अपने परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बोलीं कि मेरी मेहनत और परिवार के लोगों द्वारा सपोर्ट से ही सबकुछ सम्भव हो पाया है। लखनऊ से लौटते ही उनके गृह नगर में प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।श्री जायसवाल के निवास पर योग गुरु लक्ष्मण सेठ,दिनेश कुमार आढ़ती,रामपाल जौहरी समेत तमाम शुभचिंतकों द्वारा शुभकामना देने का क्रम देर रात तक जारी रहा। मिसेज उत्तर प्रदेश के इस कार्यक्रम में सिल्वर और गोल्ड दो भागों में 19 महिलाएं प्रतिभाग की हैं। सिल्वर में 25 से 35 वर्ष तक की महिलाएं और गोल्ड में 35 से 56 वर्ष तक की महिलाएं प्रतिभाग की। इंटरनेशनल कोच पूजा ने ग्रूमिंग सेसन में चलना, खड़ा होना, मुस्कुराना, कोरियोग्राफि करने का टिप्स दिए।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button