नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उसकी सहयोगी पार्टियों को चुनावी जीत हासिल होने पर नागालैंड, त्रिपुरा एवं मेघालय की जनता का आभार जताया और कहा कि यह दर्शाता है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती।श्री मोदी ने भाजपा के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुए यह बात कही। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की।
श्री मोदी ने लोगों से माेबाइल फोन पर लाइट जलाने की अपील की और कहा, “आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर के देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है। ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है। आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।”उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है। आज हमारे लिए जनता जनार्दन को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। इसके लिए त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का अभिनंदन है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार पूर्वोत्तर जाकर वह लाेगों के दिलों को जीतने में सफल रहे हैं और यही उनके लिए सबसे बड़ी जीत है। उन्हें इस बात का संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती।श्री मोदी ने कहा, “पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आज के नतीजे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हैं। आज के चुनाव और इन चुनाव परिणामों में देश के लिए, दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं।श्री मोदी ने कहा, “ऐसे विशेष शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें यह सोच-सोच कर सिर में दर्द भी होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है। लेकिन मैं ऐसे हर शुभचिंतक को बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है ‘त्रिवेणी’ में। इसकी पहली शक्ति हैं- भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति, तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव।
श्री मोदी ने कहा, “ऐसे समय में कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में ख्वाहिश कर रहे हैं। लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है…खिलता ही जा रहा है। कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं..वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं- मर जा मोदी…मर जा मोदी…देश कह रहा है मत जा मोदी।”उन्होंने कहा कि आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते। जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना ना हो…तो ऐसे ही बोल निकलते हैं। ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है, जनमत का अपमान है।(वार्ता)
Speaking from @BJP4India HQ. https://t.co/mZmECGZkzm
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2023