Education

बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र हल कर प्रसारित करना गैर जमानती अपराध : डीआईओएस

जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र हल कर प्रसारित करना गैर जमानती व संज्ञेय अपराध घोषित किया गया है, यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो इसके तहत कठोर कार्रवाई होगी।जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गत वर्षो में भी केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई गई है, बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक संपन्न कराई जाएगी, परीक्षाएं प्रथम पाली में प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5.15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। जिले में कुल 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, हाई स्कूल में 84,570 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 77,219 परीक्षार्थी, कुल 1,56,789 परीक्षार्थी शामिल होंगे।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button