जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन की ठोस पहल
समस्याओं के निस्तारण हेतु लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा
06 जनवरी दिन सोमवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से कोतवाली के टाउनहॉल में नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित है बृहद कैंप
नगरीय क्षेत्र के लोग इस शिविर का लाभ अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अवश्य उठाएं-जिलाधिकारी
वाराणसी जनवरी । जनपद के शहरी क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं के ठोस एवं त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 06 जनवरी दिन सोमवार को पूर्वाह्न 10=30 बजे से कोतवाली थाना क्षेत्र के टाउनहॉल में बृहद कैंप का आयोजन किया गया है।
इस कैंप में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त नगर निगम, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार नगर निगम, जोनल अधिकारी कोतवाली जोन, संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल कैंट, अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत वितरण मंडल(प्रथम/द्वितीय), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महाप्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, महाप्रबंधक पेयजल उत्तर प्रदेश जलनिगम, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी डूडा उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 6 जनवरी दिन सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित इस बृहद जन समस्या निस्तारण शिविर में अपनी विभागीय टीम के साथ समय से उपस्थित होकर जनसामान्य से प्राप्त अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हुए, उसका हर हालत में 3 दिन के अंदर निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं हिलाहवाली को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगरीय क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने समस्या के त्वरित समाधान हेतु सोमवार को आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपनी समस्याओं से लिखित रूप से अवगत कराएं। उनकी समस्याओं का प्रत्येक दशा में निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। नगरीय क्षेत्र के लोग इस शिविर का लाभ अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अवश्य उठाएं।