Crime

ढाई महीने से गुमशुदा लड़की को एसएमएस से ढूंढ निकाला

2500 पेज के कॉल डिटेल के सहारे साइबर सेल ने किया ट्रेस

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही क्षेत्र से लापता एक युवती को बरही थाने की पुलिस ने सफलता हासिल की है। करीब ढाई महीने से गुमशुदा युवती को तलाशने में सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गुम हुई युवती के पास कोई मोबाइल नहीं होने और उसका अन्य कोई सुराग नहीं होने के कारण पुलिस के हाथ खाली थे। ऐसे में युवती के घर वालों के मोबाइल पर आए एक एसएमएस ने उक्त युवती के तलाश के लिए एक आधार प्रदान किया। साइबर सेल द्वारा उक्त एसएमएस वाले मोबाइल नंबर से संबंधित 2500 पेज की कॉल डिटेल निकाली गई। परिणाम यह हुआ कि ढाई महीने से लापता युवती तक पुलिस पहुंच गई।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए भी सजगता और संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए भी स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया है। महिला अपराधों की सूचना देने के लिए भी अलग-अलग हेल्पलाईन नंबर संचालित किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2020 को कटनी जिले के बरही थाने में एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि गुमशुदा हुई लड़की के पास कोई साक्ष्य या मोबाईल नहीं था। ऐसे में उक्त युवती को ढूंढ निकालना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इसी बीच एक मोबाईल पर आए टेक्स्ट मैसेज की ओर साइबर सेल का ध्यान गया और उसी के आधार पर मामले को सुलझा लिया गया।

बताया जाता है कि इस मैसेज की जांच करते हुए 2500 पेज की कॉल डिटेल साईबर सेल ने निकाली। इसमें गुमशुदा हुई लड़की का संबंध शिवम वर्मा नामक लड़के के साथ होना पाया गया। तलाश जारी रखते हुए पुलिस रीवा तक पहुंची और वहां महाजन टोला से गुमशुदा लड़की को सफलतापूर्वक खोज निकाला।

बताया गया है कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी बरही संदीप अयाची के नेतृत्व में की गई। इस अभियान के तहत गुमशुदा हुई लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक मीनाक्षी पन्द्रे, उप निरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक केके शुक्ला का योगदान रहा। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button