
स्मृति ने राहुल पर फिर साधा निशाना , कहा- पहली बार नहीं किया पिछड़े समुदायों का अपमान
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दलित समुदायों का अपमान किया है।ईरानी ने इतना ही नहीं कहा, श्रीमती ईरानी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा और गांधी परिवार के निर्देशों का पालन करने के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। वहीं ओबीसी के बारे में राहुल गांधी की शर्मनाक टिप्पणी को पूरा देश देख रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है तथा वह झूठे और देश-विदेश में झूठ बोलने के आदी हो गये हैं।उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करेंगे और उनकी छवि खराब करेंगे। उन्होंने कहा, “ श्री मोदी की छवि खराब करने के लिए उन्होंने (राहुल गांधी) देश, विदेश और संसद में झूठ बोला। यह वह व्यक्ति है जो शीर्ष न्यायालय के सामने अपनी नाक रगड़ कर माफी मांगता है और आज कायर नहीं होने का नाटक करता है।”गौरतलब है कि मई 2019 में श्री राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने ‘चौकीदार चोर है’ वाले तंज के लिए उच्चतम न्यायालय में बिना शर्त माफी मांगी थी।(वार्ता)
Media briefing by Smt. @smritiirani in New Delhi. https://t.co/Fov3UoM1FN
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
राहुल गांधी ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा कि PM नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं PM मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए PM मोदी की छवि खराब… pic.twitter.com/ZXdp7NJN1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023