सिटी बसों के संचालन सम्बंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें-मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुयी। मण्डलायुक्त ने जहांगीराबाद नैनी में बन रहे मल्टी माॅडल ट्रांजिट हब के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहां पर बन रहे बस स्टैण्ड और उसको जोड़ने वाले सिटी बसों के संचालन सम्बंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यहां पर ई-रिक्शा, पार्किंग, शाॅपिंग माॅल एवं अन्य व्यवसायिक कार्यालयों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने बनने वाले बस स्टैण्डों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को कहा। इसके तहत बस स्टैण्डों पर सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं उनकी मानीटरिंग करते रहने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जो भी प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजना है, उसको शीघ्र सम्पन्न करते हुए आगे की कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त ने बस स्टैण्डों एवं शहर के विभिन्न जगहों पर बनने वाले आॅटोमेटेड सेल्फ क्लीनिंग टाॅयलेट्स के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली एवं कहा कि इसके इस्तेमाल एवं मेंटेनेंस के बारे में विस्तृत एजेण्डा बनाने की जरूरत है, जिससे कि इसका उपयोग वातावरण को स्वच्छ रखने एवं शहर को गंदगी रहित बनाने में किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरों में विभिन्न मार्गों के किनारे लोगो के बैठने हेतु सिटिंग प्वाइंट पर कार्य करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे जगहों पर कुछ देर विश्राम करेंगे, तो उनको राहत मिलेगी। उन्होंने इस योजना के विभिन्न पहलूओं पर विचार-विमर्श किया और शीघ्र ही इस कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले 12 ओपन एयर जिम के अलावा दो और नए ओपन एयर जिम हेतु स्थान चिन्हित करने एवं उसका प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी स्थान चिन्हित हो, उसके बारे में विस्तृत जानकारी बोर्ड की बैठक में उपलब्ध करायी जाय। बैठक में जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।