Crime

नोटों से भरा ‘छोटा हाथी’ सड़क पर पलटा, सड़क पर बिखर गए 7 करोड़ रुपए

नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में शनिवार को भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। वाहन में सात गत्ते की पेटियों में सात करोड़ रुपये छिपाकर ले जाए जा रहे थे। यहां नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस वाहन पलट गया और यहीं से राज खुल गया। यह घटना तब हुई जब वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था।

हादसे का शिकार हुए टाटा ऐस वाहन के चालक को चोटें आईं हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां इक्ट्ठा हो गए और उन्होंने देखा कि वाहन में बोरों के बीच सात गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन बक्से को बरामद किया। जब्त की गई रकम करीब सात करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को भी आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस ने 8 करोड़ की नकदी बरामद की थी।

पुलिस ने यह नोटों का जखीरा एनटीआर जिले में गरिकापाडु चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा। बताया जा रहा है कि पैसे पाइप से लदे एक ट्रक में अलग केबिन के अंदर रखे गए थे। जग्गैयापेट के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि इस रकम को हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था। इस राशि को जिला जांच टीमों को सौंप देंगे और चुनाव आयोग के अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने ट्रक और पैसों को जब्त करने साथ-साथ उसमें सवार दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।(वीएनएस )

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button