
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सोना पड़ा महंगा, अधिकारी को किया निलंबित
अहमदाबाद । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सोना एक अधिकारी को महंगा पड़ गया। सरकार ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, ये पूरा मामला कच्छ जिले के भुज का है। निलंबित अधिकारी की पहचान जिगर पटेल के रूप में हुई है। जिगर भुज नगर पालिका के मुख्य अधिकारी थे।
शनिवार को सीएम भूपेंद्र पटेल का एक कार्यक्रम था। इस समारोह के दौरान जब सीएम पटेल मंच से संबोधित कर रहे थे तभी उनके सामने बैठे जिगर पटेल को नींद आ गई। इतना ही नहीं, सोते हुए उनका वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा शनिवार शाम को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के एक अधिकारी ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें निलंबित किया गया है। सीएम के कार्यक्रम में सोना कदाचार और अनुशासन हीनता को दर्शाता है।
भूकंप प्रभावितों को बांटे आवास प्रमाण पत्र
जिस कार्यक्रम में यह वाकया हुआ उसमें सीएम भूपेंद्र पटेल कच्छ में भूकंप से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए संपत्ति कार्ड बांटने गए थे। इस समारोह में सीएम पटेल ने लगभग 14,000 लोगों को आवासीय योजना के तहत आवास के स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए।(वीएनएस)