जीप और ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की मौत
अमेठी (उ.प्र.), जनवरी । अमेठी जिले में बारामासी के पास एक ट्रक और जीप की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (अमेठी) पीयूषकांत राय ने मंगलवार को बताया कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र में बारामासी के पास गौरीगंज मार्ग पर सोमवार की रात लगभग 11 बजे जीप और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जीप सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सुरेंद्र कश्यप (40), श्रीचंद (38), कल्पनाथ (42), धीरज (49) और मनोज (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल बैजनाथ (38) ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राय ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जीप के परख्चे उड़ गये। जीप में सवार रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा के रहने वाले थे और वे जीप से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव में अपने किसी बीमार रिश्तेदार का हाल लेकर लौट रहे थे।