National

गुफा से छह विदेशी बचाकर निकाले गये

ऋषिकेश, । उत्तराखंड के ऋषिकेश​ के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर की तरफ गंगा नदी के पार एक गुफा में छिपे छह विदेशियों को निकाल कर पुलिस ने एक धर्मशाला में पृथकवास में भेज दिया है ।

लक्ष्मणझूला के पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मुखबिर से उन्हें 18 अप्रैल को नीलकंठ बाई पास स्थित दोबाटा नामक स्थान से एक किलोमीटर दूर नीलकंठ की तरफ एक गुफा में कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना मिली।

बताए स्थान पर पुलिस के पहुंचने पर गुफा में छह लोग दयनीय दशा में मिले। उन्हें तुरंत लक्ष्मण झूला अस्पताल लाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच हुई। विदेशियों में दो — एक महिला और एक पुरूष — यूक्रेन के रहने वाले हैं जो सात दिसम्बर को भारत आये थे । एक अन्य विदेशी महिला तुर्की की है जो 19 फ़रवरी को भारत आयी थी । एक व्यक्ति अमेरिका का है जबकि एक फ्रांस का और एक अन्य नेपाल का है ।

कठैत ने बताया कि ये विदेशी पहले मुनि की रेती क्षेत्र में किसी होटल में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे और जब इनके पास पैसे खत्म हो गए तो ये सभी गंगा के इस पार गुफा में आकर रुक गए।

पुलिस ने इन सबको स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला में सेनेटाइज कर पृथकवास में भेज दिया है ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button