Entertainment

फिल्म ‘एल2: एमपुराण’ के तीसरे स्केड्यूल की शूटिंग न्यूयॉर्क में पूरी

दक्षिण भारतीय स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एल2: एमपुराण’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग न्यूयार्क में पूरी हो गयी है।पृथ्वीराज सुकुमारान निर्देशित पहली फिल्म ‘एल22: एमपुराण’अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों को आकर्षित कर रही है। मोहनलाल अभिनीत ‘लूसिफ़ेर’ की अगली कड़ी, ‘एल2: एमपुराण’ ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना तीसरा शेड्यूल पूरा किया है।इसकी सूचना सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारान ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुये लिखा,शेड्यूल 3 का अंत।गौरतलब है कि ‘एल2: एमपुराण’ की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई और इसे विभिन्न विदेशी स्थानों पर शूट किया गया है। यह फिल्म आशीर्वाद सिनेमास और लाइका प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button