
भारत को झटका, महिला पहलवान विनेश अयोग्य घोषित
विनेश फोगाट मुद्दे पर भारत ने जताया कडा़ विरोध : सरकार.फोगाट को अयोग्य करार देने पर राजनीतिक हलकों में निराशा, आक्रोश.भारतवासियों के लिए गौरव, विजेता और चैंपियन हैं विनेशः सीएम योगी
पेरिस : पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।आधिकारिक बयान में बताया गया कि आज सुबह विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और नियम के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। सत्रों ने बताया कि इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने लगातार तीन मुकाबलों मे जीत दर्ज करते हुए महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुखदाई है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप जुझारूपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आइए! हम सब आपके साथ हैं।”
विनेश फोगाट मुद्दे पर भारत ने जताया कडा़ विरोध : सरकार
सरकार ने कहा है कि विनेश फोगाट को तकनीकी आधार पर 50 किलोग्रामी श्रेणी की कुश्ती के फाइनल में खेलने के लिए अयोग्य घोषित किये जाने का भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में इस बारे में दिये एक बयान में बुधवार को कहा कि विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। स्पर्धा के लिए वजन निर्धारित 50 किलोग्राम होना अनिवार्य है लेकिन फोगाट का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया इसलिए उन्हें बाहर किया गया है।उन्होंने कहा कि इस मामले को भारत सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। भारतीय ओलम्पिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से इसका कड़ा विरोध किया है। भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी पेरिस में है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस बारे में बात की है और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
भारतवासियों के लिए गौरव, विजेता और चैंपियन हैं विनेशः सीएम योगी
पेरिस ओलंपिक-2024 में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था, लेकिन बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस निर्णय के साथ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गईं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनेश फोगाट को ढांढस बंधाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि विनेश फोगाट जी, आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
पूरा देश आपके साथ खड़ा है…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला पहलवान का हौसला बढ़ाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
फोगाट को अयोग्य करार देने पर राजनीतिक हलकों में निराशा, आक्रोश
महिला भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिये जाने पर देश में राजनीतिक हलकों में तीव्र प्रतिक्रिया हुयी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनितिज्ञों ने इस घटनाक्रम को पीड़ाजनक बताया है और उम्मीद जतायी है कि फोगाट के साथ न्याय होगा।श्री मोदी ने कहा, “आज का झटका दुखदाई है। काश, शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।” उन्होंने विश्वास जताया कि फोगाट पेरिस से मजबूत होकर वापस आएंगी और पूरा देश उनके साथ है।
श्री गांधी ने कहा, “ विश्व विजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट काे तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सरकार को अपील करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए और हमारे चैंपियन को न्याय प्रदान करें। हम लोग आपके साथ हैं विनेश फोगाट और हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं। आपका साहस सदैव प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि आप अधिक दृढ़ संकल्प के साथ रिंग में वापसी करेंगी।
”केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, ” ओलंपिक में विनेश फोगाट की हार ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जरूर तोड़ दी हैं। उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। यह दुर्भाग्य (पेरिस का आज का घटनाक्रम) उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेगी। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है।”केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने फोगाट को भारत की आशा की किरण और देश का गौरव बताते हुये कहा कि आज का आघात पचा पाना मुश्किल है लेकिन ऐसे ही क्षणों में आपकी वास्तविक शक्ति का निखार दिखता है। आपका जुझारूपन आपकी सबसे बड़ी ताकत रही है।
श्री रिजिजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा, ” विनेश हमें आप पर पूरा भरोसा है और पूरा भारत आपके साथ खड़ा है तथा आपके हर कदम पर आपका उत्साहवर्द्धन करता है।”कांग्रेस के सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फोगाट को आयोग्य करार दिये जाने को खेल के इतिहास का ‘ब्लैकडे’ (कालादिन) बताते हुये कहा, “यह एक बहुत बड़ा नफरती षड़यंत्र’ है।” उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में पहलवानों के पिछले साल के आंदोलन की ओर संकेत करते हुये भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मोदी सरकार पर टिप्पणियां की हैं और सवाल किया है ” कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हुयी।
” उन्होंने कहा कि षड़यंत्र का चक्रव्यूह जरूर टूटेगा! चेहरे बेनकाब जरूर होंगे।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में फोगाट के घर गये और वहां उनके परिवारवालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ” उम्मीद टूटी है…हौसला बरकरार है।”श्री मान ने कहा कि यह भी विचार करने की जरूरत है कि किससे कहां गलती हुयी और कहां भूल हुयी? उन्होंने कहा कि पूरा देश फोगाट के साथ है।जनता दल (यू) के नेता केसी त्यागी ने भी फोगाट के मामले को साजिश करार दिया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक बयान में कहा, “यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा करनी पड़ रही है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय भारतीय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”(वार्ता)