Varanasi

गौ,गंगा और गौरीशंकर की उपस्थिति में गडौली धाम में बजेगी शहनाई, 1008 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह

  • गडौली धाम के प्रथम स्थापना दिवस पर 8 से 12 फरवरी तक होंगे विविध आयोजन
  • 12 फरवरी को होगा 1008 कन्याओं का सामुहिक विवाह (कन्यादान महायज्ञ)

वाराणसी : गडौली धाम (काशी क्षेत्र) के प्रथम स्थापना दिवस पर आगामी 12 फरवरी तक विविध आयोजन होंगे जिसमें खेलकुद महोत्सव, महारुद्राभिषेक एवं 1008 कन्याओं का सामुहिक विवाह (कन्यादान) होगा। ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी सुनील ओझा के अनुसार गौ ,गंगा और गौरीशंकर के सानिध्य में बसे गडौली धाम के स्थापना के एक वर्ष आगामी 12 फरवरी को पूर्ण होने जा रहे है और इस प्रथम स्थापना वर्ष पर विविध आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें खेलकुद महोत्सव, महारूद्राभिषेक एवं 1008 कन्याओं का सामुहिक विवाह आदि कार्यक्रम प्रमुख है।

श्री ओझा ने कहा कि 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 8,9,10 फरवरी को खेलकूद महोत्सव, 11 फरवरी को महारूद्राभिषेक एवं 12 फरवरी को 1008 कन्याओं का सामुहिक विवाह किया जाएगा। कहा कि विवाह के पूर्व होने वाली सभी रस्में जिसमें गीत-संगीत, मेंहदी एवं हल्दी की रस्म पुरे रीती रिवाज़ के साथ होगी। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल गडौली धाम में इस कार्यक्रम हेतु एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक व भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा ने विधिवत उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम के जरिये कार्यक्रम की गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं पर नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही महमूरगंज स्थित विराट विला में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button