अजीत मिश्र
पटना।आज बिहार में पहलीे बार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का आगाज किया। इसी के साथ एनडीए के नेतृत्व के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर आज विधवत मुहर भी लग गया।आज रविवार को अपने पूर्व निर्धारित बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने साफ़ कर दिया कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी बेमिसाल है. दोनों नेता चुपचाप काम करना जानते हैं और इसके लिए वह सड़क पर खड़े होकर थाली नहीं बजाते. बिहार में विकास की ये जोड़ी काम करने पर विश्वास करती है।शाह ने पूरी रैली में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जहां जम कर तारीफ़ की, वही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते नज़र आये तो निशाने पर लालू परिवार और तेजस्वी यादव थे।शाह ने कहा कि कुछ लोगों को बस सियासत करनी है हमें काम करना है और बिहार को और आगे लेकर जाना है।अमित शाह ने बिहार को दिए गए प्रधानमंत्री की तरफ से स्पेशल पैकेज का आज हिसाब दिया, शाह ने हर विभाग के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की तरफ से दी गई राशि का आंकड़ा पेश किया और हुए कामों का जिक्र किया। बिहार में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विकसित बनाने के लिए हर संभव मदद दे रही है।इसी के साथ आज उन भाजपा नेताओं के मुँह पर भी करारा तमाचा लगा जो बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे थे।खासकर अमित शाह द्वारा उपमुख्यमंत्री का नाम कई बार लेने के कारण कुछ भाजपा नेताओं का चेहरा उदास दिखाई दिया।