National

शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से पाकिस्तानी नागरिकों की सूचना देने को कहा

नयी दिल्ली : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ चौतरफा कदम उठा रही केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से उनके यहां पाकिस्तानी नागरिकों की जल्द से जल्द पहचान करने को कहा है जिससे कि उन्हें वापस भेजा जा सके।सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनसे अपने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा है। श्री शाह ने इन लोगों की पहचान कर इन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने को भी कहा है।उन्होंने राज्यों से इसकी जानकारी केन्द्र सरकार को भी देने को कहा है जिससे कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किये जा सकें और उन्हें जल्द वापस भेजा जा सके।

श्री शाह ने पहलगाम हमले के दिन ही श्रीनगर जाकर हालात का जायजा लिया था और स्थिति की समीक्षा की थी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई स्तर पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था।भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक तथा अन्य स्तर पर कई कदम उठाये हैं। एक बड़े फैसले में भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है और भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी चौकी को भी बंद कर दिया है। आतंकवादियों ने इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी और कई अन्य हमले में घायल हो गये थे। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button