Crime

तीन थानों की पुलिस के हत्थे चढ़े सात शातिर चोर

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस के सिगरा और चितईपुर और राजातालाब थाना ने अलग-अलग वाहन चोर गिरोह के सात शातिर चोरों को दबोचा। सिगरा पुलिस ने डीआरएम आफिस के पास से गिरफ्तार किया तो चितईपुर पुलिस मालवीय नगर से वहीं राजातालाब पुलिस ने जमुआ तिराहे से पकड़ा।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि सिगरा पुलिस की ओर से पकड़े गये आरोपित लंका के नगवां निवासी मोनू उर्फ सूरज गौड़, नगवा के ही गंगोत्री विधा कॉलोनी निवासी शिवम कुमार पांडेय, गौतम पांडेय हैं। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। उधर चितईपुर पुलिस ने सुसुवाही के मालवीय नगर कॉलोनी से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें चंदौली के चकिया के मां कालीनगर निवासी विशाल सिंह, चंदौली के शहाबगंज के पालपुर निवासी आदित्य, चकिया के अमरा निवासी सलमान खुर्शीद है। इनके पास से पांच बाइक बरामद की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह, चितईपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी चितईपुर प्रदीप यादव आदि थे। राजातालाब पुलिस ने भी एक बाइक चोर को दबोचा। उसकी पहचान मृत्युंजय मुंडा निवासी करलोंदा रांची झारखंड के तौर पर हुई। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने उसे जेल भेजा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: