CrimeState

पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में दो महिला सहित सात नक्सली ढेर

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो महिला सहित सात नक्सली मारे गए।बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके से जिला रिजर्व पुलिस बल तथा छत्तीसगढ़ आम्र्स फोर्स के जवानों की संयुक्त पार्टी कल रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम टेकामेटा एवं काकुर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादी के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान अब तक दो महिला माओवादी सहित सात माओवादी कैडर के शव बरामद की गई है जिसकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्च के दौरान पुलिस ने एक एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद व दैनिक उपयोगी सामान बरामद की है। अभी भी मुठभेड़ जारी होने की जानकारी मिली है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button