UP Live

वरिष्ठ पत्रकार विजय मध्यदेशिया को कोतवाल नें धमकाया , पत्रकारों में रोष

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाने के कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा रविवार को एसडीएम सर्वेश यादव के सामने पत्रकार विजय मद्धेशिया को किसी खबर को लेकर दी गयी धमकी व मुकदमा करने चेतावनी के मामले में बेल्थरारोड के पत्रकारों की एक आपात बैठक में उनके इस कृत्य की कड़ी शब्दो मे निंदा की गई। कोतवाल ने यह तक कह डाला कि आप लोग पत्रकार है या नही इसकी भी जांच कराऊंगा। पत्रकारों के बीच यह बात उभर कर सामने आई कि अभी कोतवाल का स्वास्थ्य विभाग से समझौता वार्ता सम्पन्न नही हो पाया था कि इसी मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे पत्रकारों से उलझने का काम कोतवाल ने कर दिया।

इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोतवाल का मानसिक संतुलन ठीक नही चल रहा है। जिसकी मेडिकल टीम द्वारा जांच होनी जरूरी है। इसके अलावे यह भी निर्णय लिया गया कि उनके सभी खबरों का उनके खिलाफ कार्यवाही होने तक बहिष्कार जारी रहेगा। उभांव थाने के किसी ग्रुप से सभी पत्रकार अपने मोबाइल नम्बर को रिमूभ करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों से इस कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही करने के अपील भी की गई। सीयर सीएचसी अस्पताल पर उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा पत्रकार को दिए गए धमकी मामले में पत्रकारों ने अस्पताल परिसर में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में पत्रकार जयप्रकाश बरनवाल, विजय मद्धेशिया, शिवकुमार हेमकर, नवीन मिश्रा, रविंद्र राजभर, उमेश बाबा, हरिलाल, ए शमद, सब्बीर अहमद, अरविंद यादव, धीरज मद्धेशिया, वेद प्रकाश शर्मा, राममिलन यादव, अशोक जायसवाल समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button