CrimeState

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया

अमित शाह ने सफल अभियानों पर दी बधाई

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र थाना गंगालूर में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों का शव भी बरामद हुए हैं।वहीं कांकेर में हुए मुठभेड़ वाले स्थल से चार नक्सलियों के शव बरामद हुए है।

अब तक कुल 30 नक्सलियों के शव मिल चुके है बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने दोनों मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गया। तलाशी अभियान जारी है।उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सलियों का शव आटोमेटिक हथियार के साथ बरामद किया गया है। इस तरह अब तक कुल 30 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सफलता को नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए सुरक्षाबलों की वीरता और अदम्य साहस को नमन किया है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। यह संघर्ष तब तक नहीं रुकेगा, जब तक प्रदेश पूरी तरह से नक्सलमुक्त नहीं हो जाता।”उन्होंने ने इस अभियान के दौरान डीआरजी के एक जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका यह त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा।

अमित शाह ने सफल अभियानों पर दी बधाई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने गुरूवार सुबह दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने इन दो सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजापुर और कांकेर नक्सल ऑपरेशन्स पर जवानों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर श्री शाह ने लिखा ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।”

गौरतलब है कि अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को मार गिराया है।सुरक्षाबलों की टीम ने बीजापुर में 26 तो कांकेर में चार नक्सली मार गिराया है।इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गये। गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है वहीं अन्य क्षेत्रों से अभी शव प्राप्त होने की सूचना आधिकारिक रूप से प्राप्त नहीं हुई है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button