
UP Live
राज्यपाल को सम्मन भेजने वाले एसडीएम निलंबित
बदायूं : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल को सम्मन भेजने वाले बदायूं के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) न्यायिक विनीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में गांव लौड़ा बहेड़ी की जमीन अधिग्रहण के एक मामले में राज्यपाल को अपने कोर्ट में उपस्थित होने का सम्मन भेजने वाले सदर तहसील के एसडीएम (न्यायिक) विनीत कुमार को शासन ने बीती रात निलंबित कर दिया है। एसडीएम के निलंबन का आदेश प्राप्त होने के पश्चात डीएम बदायूँ ने एसडीएम न्यायिक के पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया। इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। (वार्ता)