NationalState

कृषि उड़ान सेवा का विस्तार होगा : सिंधिया

इंदौर : नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि किसानों की जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि उड़ान सेवा का विस्तार किया जाएगा जिससे उन्हें अच्छा मूल्य मिल सके ।श्री सिंधिया ने जी 20 कृषि कार्य समूह की बैठक से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 हवाई अड्डों से कृषि उड़ान सेवा शुरु करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

कृषि और बागवानी उत्पादों को विमान से परिवहन के लिए रक्षा मंत्रालय से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि देश के 31 हवाई अड्डों से कृषि उड़ान सेवा चल रही है जिससे किसानों और मत्स्य पालकों को बेहतर आर्थिक लाभ मिला है।उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बागवानी और अन्य उत्पादों को देश के अलग अलग हिस्सों तथा विदेशों में भेजा गया है। इन वस्तुओं में मछली , बागवानी उत्पाद ,जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं , अंगूर ,कटहल आदि शामिल हैं। इन वस्तुओं को जर्मनी ,लंदन , सिंगापुर और फिलिपींस भेजा गया है।

कृषि इको सिस्टम में ट्रिपल एस फार्मूले का अपनाने जी20 देशों से भारत का आह्वान

भारत ने जी 20 देशों से आह्वान किया है कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा के संकट से निपटने के लिए कृषि इको सिस्टम में ट्रिपल एस फार्मूले को अपनाए जिससे कृषि स्मार्ट और सतत हो तथा सभी को सेवा का अवसर मिले ।नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जी 20 देशों के कृषि से संबंधित कार्य समूह की पहली बैठक से इतर संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि स्मार्ट कृषि के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इससे कृषि लागत में कमी आयेगी और उत्पादन भी बडेगा। इसके माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकेगा और बीज की भी बुआई हो सकेगी ।

उन्होंने कहा कि सतत कृषि से सभी किसानों के उत्पादन में वृद्धि की जा सकेगी । इसके लिए पिछले आठ वर्षो में कृषि बजट में चार गुना से भी अधिक की वृद्धि की गई हैं।उन्होंने कहा कि विश्व के लिए कृषि बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले आठ साल में अनाज उत्पादन 265 मिलियन टन से बढ़कर 315 मिलियन टन हो गया है। विश्व में भारत दूध उत्पादन में पहले स्थान पर है। फल और सब्जियों के उत्पादन में दूसरे और अनाज उत्पादन में तीसरे स्थान पर है।

श्री सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए कृषि बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले 18 सेल सिंचाई क्षेत्र दो लाख हेक्टेयर से बढ़कर 300 लाख हेक्टेयर हो गया है। अनाज उत्पादन 165 लाख टन से बढ़कर 619 लाख टन हो गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सोयाबीन , दलहन और लहसुन के उत्पादन में पहले स्थान पर है। दूध उत्पादन में यह पांच प्रमुख राज्यों में शामिल हैं।उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों के उत्पादन में हजारों वर्ष पुरानी परंपरा रही है। इसका व्यापक प्रचार होना चाहिए ।(वार्ता)

जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करना देश के लिए गर्व का विषय : केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के अंतर्गत कृषि कार्य समूह की पहली बैठक के दूसरे दिन केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्‍पात मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भारत की ओर से जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करना आजादी का अमृत महोत्‍सव के समय में देश के लिए गर्व का विषय है। कृषि के लिए थ्री-एस रणनीति पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि हमें स्‍मार्ट, टिकाऊ और सबकी सेवा की रणनीति कृषि संबंधी माहौल में अपनानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्‍बकम् के रास्‍ते पर आगे बढ़ रहा है।

भारत की ओर से अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मनाने के साथ ही विश्‍व को स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण के महत्‍व के बारे में बताया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि कृषि के विस्‍तार में निवेश की आवश्‍यकता है। इस वर्ष बजट में कृषि पर खास ध्‍यान दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि बेहतरीन भविष्‍य के लिए टिकाऊ कृषि संबंधी कामकाज के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्‍होंने कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी की भूमिका का भी उल्‍लेख किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: