Entertainment

सत्येन्द्र सिंह राजपूत और अलीशा अली खान बनेगे “गंगा किनारे परदेशी”

फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्सर फिल्मी हीरो-हीरोइन की जोड़ी सुर्खियां बटोरती है और सिनेप्रेमियों को एक से बढ़कर हिट फिल्में देती हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों नायक-नायिका सत्येन्द्र सिंह राजपूत और अलीशा अली खान की नई जोड़ी चर्चा में है। जो “गंगा किनारे परदेशी” बनने जा रहे हैं। जी हाँ! सत्येन्द्र सिंह और अलीशा जल्द ही एक साथ बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “गंगा किनारे परदेशी” लेकर आ रहे हैं। जिसमें पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। नायक नायिका की यह नई जोड़ी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। इसके पहले वे दोनों सितारे अलग-अलग कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। अब पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर फुल इंटरटेन करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म “गंगा किनारे परदेशी” को आशीर्वाद दिया है “महामंडलेश्वर 1008 श्री अनंत विभूषित अरुण गिरी जी महाराज एनवायरमेंट बाबा ने। फिल्म के निर्माता डॉ. अभय बंसल हैं। निर्देशक एन आर घिमरे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि विभिन्न क्षेत्रों एवं रमणीय स्थलों पर की जाएगी। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार सत्येन्द्र सिंह राजपूत, अलीशा अली खान, तनु श्री हैं। अन्य कई प्रमुख कलाकारों का चयन जारी है, जिसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button