Varanasi

सत्यम दीप तिवारी ने परिवार का मान बढ़ाया

वाराणसी। कचहरी वाराणसी में विधि पत्रकार मनोज तिवारी के बेटे और विश्वनाथ तिवारी के पोता सत्यम दीप तिवारी ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 89.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ना सिर्फ स्कूल , बल्कि परिवार का भी मान बढ़ाया है। मूल रुप से ग्राम वि करथ थाना तरारी भोजपुर बिहार व वर्तमान में डिफेंस कालोनी फुलवरिया में रहने वाले सत्यम ने विषम परिस्थियों में रहकर पढ़ाई की और सभी का मान बढ़ाया। दो साल पूर्व मां संगीता तिवारी की मौत के बाद भी सत्यम टूटे नहीं और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button