
संकल्प संस्था ने स्वच्छता मित्रों, मालियों, सुरक्षा प्रहरियों को कम्बल प्रदान कर उनके सेवाकार्य के लिए आभार जताया
वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में मंगलवार को संस्था के पंजीकृत कार्यालय, पार्वतीपुरी कालोनी, कमच्छा – गुरुबाग में श्री नगर क्षेत्र के स्वच्छता मित्रों, मालियों, सुरक्षा प्रहरियों को कंबल प्रदान किया गया.इस मौके पर नगर निगम के स्वच्छता दूत, संकल्प के संस्था के संरक्षक एवं नगर के प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार जैन ने कहा कि संकल्प संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष नगर निगम के स्वच्छता मित्रों, मालियों, सुरक्षा प्रहरियों को शीतकाल में ऊनी वस्त्र एवं कंबल प्रदान कर सहयोग किया जाता हैं, इसीक्रम में आज श्रीनगर क्षेत्र के 52 स्वच्छता मित्रों, सुरक्षा प्रहरियों व सहयोगियों को कंबल प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जब हम लोग घरों में गहरी नींद में होते हैं और बाहर निकलने के लिए सोचते नहीं, ये स्वच्छता मित्रों, मालियों, सुरक्षा प्रहरियों शहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के लिए पूरी शिद्दत से कार्य करते हैं। आज का यह सहयोग कार्यक्रम उनके और उनके सेवा कार्य के प्रति हमारी ओर से कृतज्ञता जाहिर करने का एक प्रयास है।इस दौरान प्रमुख रुप से संस्था के अनिल कुमार जैन,भदोही के प्रमुख समाजसेवी रवि पाटोदिया, राज कपूर, श्रीमती गीता जैन, श्रीमती संगीता जैन, अमित श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।