
यूपीएससी की परीक्षा में, 121वीं रैंक हासिल करने वाले शाश्वत अग्रवाल का संकल्प संस्था एवं अग्रसेन सेवा संस्थान ने किया अभिनंदन
वाराणसी : अग्र समाज के युवा शाश्वत अग्रवाल पुत्र श्रीमती दिव्या, राजेश अग्रवाल के यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए 121वीं रैंक हासिल करने पर काशी के अग्रवाल बंधुओं में खुशी की लहर है और बुधवार सामाजिक संस्था संकल्प एवं श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के सदस्यों ने शाश्वत अग्रवाल के रेशम कटरा स्थित आवास पर अंगवस्त्र एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने शाश्वत अग्रवाल के परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह काशी के अग्रवाल समाज के लिए अत्यंत गौरव का पल है, कि शाश्वत अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ सफलता अर्जित करते हुए अग्रवाल समाज ही नहीं काशी का नाम भी गौरवान्वित किया है। साथ ही श्री बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना है कि शाश्वत को यश और कीर्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (आढ़त वाले), काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), बल्लभ दास अग्रवाल (चंपालाल), दिनेश जी (डोरीवाले), हरेकृष्ण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, इंदु भूषण गुप्ता, श्री मोहन अग्रवाल, अनिल बंसल, पवन चैतन्य श्री मौजूद रहे।