संकल्प अन्नक्षेत्र अपने सेवाकार्य से बना सहयोगी : मृदुला अग्रवाल
वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने श्रद्धालुओं, श्रमिकों व व्यापारियों में प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। जिसका लाभ श्री काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों ने प्राप्त किया।
समाजसेवी मृदुला अग्रवाल ने कहा कि एक नन्हे पौधे के रूप में रोपित यह प्रसाद वितरण शिविर, आज अपने सेवाकार्य से एक सहयोगी की भूमिका में, एक वट वृक्ष बनने के पथ पर अग्रसर है। जहां शनिवार को एक पहर के प्रसाद रुपी भोजन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रमिक नियमित रुप से प्रतीक्षा करते एकत्र होते है। वही श्रद्धालु दर्शन पूजन के बाद दिन का पहला अन्न प्रसाद ग्रहण कर करते है। सूच्य हो कि संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में अप्रैल 2022 में प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है।
प्रसाद वितरण में फतेहगढ़ निवासी प्रदीप अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, अबीर अग्रवाल, सान्वि अग्रवाल एवं श्रीमती मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल ‘‘गिरीराज’’, राजेन्द्र अग्रवाल ‘‘माड़ीवाले’’, अमित श्रीवास्तव, भईयालाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।