
समाजवादी पार्टी की विधानसभा दुद्धी इकाई का हुआ विस्तार
कमेटी विस्तार में सभी जाति व धर्मों का रखा गया खयाल- जुबेर आलम
दुद्धी, सोनभद्र – समाजवादी पार्टी की दुद्धी विधानसभा इकाई का गुरुवार को विस्तार किया गया। कमेटी का विस्तार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम ने अपने कैबिनेट में सभी जाति एवं धर्मों का सम्मान करते हुए,सबको तरजीह दी है।श्री आलम ने कमेटी विस्तार करते हुए कहा कि यह पार्टी सभी जाति एवं धर्म की एक मजबूत मिसाल है।इसमें हर समाज के लोगों की भागीदारी प्रारंभ से ही रही है।समाजवाद के सिद्धांत पर चलने वाला समाजवादी पार्टी अपनी मजबूत भागीदारी के लिए दुद्धी विधानसभा के गठन में कर्मठ कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दे रही है।हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी जान लगा देंगे।कमेटी विस्तार में सभी जाति व धर्म की भागीदारी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड़,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव,बबई सिंह मरकाम,केदार यादव,मुजीब अहमद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने श्री आलम समेत नई कमेटी को बधाई दी।नवगठित कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर शिवकुमार सिंह, भगवती सिंह खरवार, बुन्देल चौबे, महासचिव हरिहर यादव,कोषाध्यक्ष दीपक जौहरी एवं सचिव पद पर सात लोगों में रामनारायण सिंह गोंड़, मोतीलाल कश्यप, सज्जन अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, अरुण यादव,साबिर हुसैन व जीतसिंह खरवार के नाम शामिल हैं।इसके अलावा सदस्य कार्यकारिणी के रूप में आठ लोग मोतीलाल निषाद,राजकुमार कुशवाहा, वीरेन्द्र यादव,जलालुद्दीन, संतोष धरिकार,बरफी लाल,केवल प्रजापति व रामचन्द्र भुइयां शामिल हैं।विधानसभा अध्यक्ष श्री आलम ने सभी का अपने कमेटी में अभिनंदन करते हुए,पार्टी की मजबूती के लिए अभी से लग जाने का आह्वान किया।